Village Kotwar sold government land, FIR lodged | ग्राम कोटवार ने बेची शासकीय जमीन: फर्जी दस्तावेज बनाए, प्लॉट के रुप में 6 लोगों को बेची, FIR के बाद कोटवार को पद से हटाया – Sagar News

सागर में बहेरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्गुवां के कोटवार ने शासकीय जमीन पर प्लाटिंग कर 6 लोगों को बेच दी। मामला सामने आते ही जांच कराई गई। जांच में धोखाधड़ी सामने आई। जिसके आधार पर पटवारी ने कोटवार के खिलाफ बहेरिया थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलि
.
पुलिस के अनुसार, पटवारी पुरुषोत्तम लाल यादव ग्राम सिद्गुवां ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि ग्राम सिद्गुवां पटवारी हल्का नंबर 79 में स्थित भूमि खसरा नंबर 367 रकबा 0.33 हेक्टेयर भूमि से संबंधित दस्तावेज अभिलेखागार और भू-लेख पोर्टल से प्राप्त कर जांच की गई। जिसमें पाया गया कि पटवारी हल्का नंबर 79 स्थित खसरा नंबर 367 रकबा 0.33 हेक्टेयर भूमि शासकीय बाह्य नजूल (छोटा घास) है। जिसे वर्तमान ग्राम कोटवार मुन्नालाल पिता पूरनलाल आठ्या निवासी सिद्गुवां ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जगदीश प्रसाद आठ्या, अंकित आठ्या, रेखा जैन, अभिनव जैन, ब्रजेश यादव, बलराम यादव कुल 6 व्यक्तियों को भू-खंडों के रूप में विक्रय बेच दिया है।
शासकीय भूमि बेचना आपराधिक श्रेणी में आता है। मामला सामने आते ही पटवारी पुरुषोत्तम यादव की शिकायत पर पुलिस ने कोटवार मुन्नालाल आठ्या के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुन्नालाल आठ्या को ग्राम कोटवार के पद से पृथक किया गया। साथ ही अभिलेख में मुन्नालाल आठ्या ग्राम सिद्गुवां के नाम से दर्ज उक्त भूमि को बाह्य नजूल छोटा घास मप्र शासन के नाम पर दर्ज की गई है। प्रकरण में कलेक्टर संदीप जीआर ने उक्त मामले में संलग्न अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर प्रतिवेदन पेश करने के भी निर्देश दिए हैं।
Source link