Case of assault on officers | अधिकारियों के साथ मारपीट का मामला: हाई कोर्ट ने कहा – विधायक राय के खिलाफ शिकायत सही है तो केस दर्ज करें – Jabalpur News

सिवनी जिले से भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन के खिलाफ मारपीट का मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया। 4 दिसंबर 2024 को विधायक पर आरोप लगा कि उन्होंने पेंच नहर से जुड़े नहर विकास प्राधिकरण से जुड़े अफसर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। इसी मामले में हाई को
.
साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है, कि जांच के बाद यदि संज्ञेय अपराध बनता है, तो विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। याचिकाकर्ता सिवनी निवासी मोहसिन अली ने कोर्ट को बताया कि विधायक दिनेश राय ने पेंच नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंचाने से जुड़े मामले में अधिकारियों और श्रमिकों के साथ मारपीट की थी।
याचिका में कहा गया था, कि घटना के बाद शिकायत भी की गई। इस मामले में जून 2024 को शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।
Source link