[ad_1]
नीमच नगरपालिका कार्यालय में गुरुवार शाम को एक महिला ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राजीव नगर की रहने वाली शांतिबाई लोठ ने पहली मंजिल से फाइलें उठाकर नीचे फेंक दीं। उन्होंने एक कर्मचारी के हाथ से भी फाइल छीनकर बाहर फेंक दी।
.
महिला का आरोप है कि उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। कारण यह है कि वार्ड पार्षद कांग्रेस के हैं, जबकि नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा की हैं। शांतिबाई ने कहा कि वे कई बार आवेदन दे चुकी हैं। लेकिन कर्मचारी लगातार टालमटोल कर रहे हैं।

विरोध करने सड़क पर चप्पल उतारकर बैठी महिला।
कर्मचारियों ने महिला को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मानीं। डायल 100 को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला ने सड़क पर भी हंगामा किया। बाद में कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने महिला को थाने ले जाकर समझाइश दी और घर भेज दिया।
यह पहला मौका नहीं है जब शांतिबाई ने इस तरह का विरोध किया है। पहले भी वे कई बार विभिन्न स्थानों पर हंगामा कर चुकी हैं। एक बार कैंट थाने के बाहर 500-500 रुपए के नोट सड़क पर फेंके थे। नगरपालिका के अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

नगर पालिका के कर्मचारियों ने की समझाने की कोशिश।
राजनीति के कारण नहीं हो रहा विकास
शांति देवी लोठ ने बताया है कि कांग्रेस बीजेपी की लड़ाई में वार्ड का विकास कार्य नहीं हो रहा है। कई बार शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुरुवार को भी नगर पालिका के कर्मचारियों ने मुझे बुलाया था और कहा था समाधान करेंगे, मगर कुछ नहीं किया।

पैरों से फाइलों के कुचलती महिला।
शिकायत पर करेंगे कार्रवाई
केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया है कि महिला के हंगामा करने की सूचना पर पहुंचे थे। समझा बुझाकर उन्हें घर भेज दिया है। उनके की ओर से किसी तरह की तोड़फोड़ या अनुचित कार्य किया गया है। जिसकी शिकायत यदि प्राप्त होती है तो नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



