Power cut alert in Datia | दतिया में बिजली कटौती का अलर्ट: शहर और गांव में कल सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस – datia News

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने दतिया में बिजली कटौती की घोषणा की है। शुक्रवार 21 फरवरी को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
.
बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। शहर में राजगढ़ चौराहा, पवैया का बाग, होलीपुरा और भदौरिया की खिड़की बाहर के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
डगरई और बीकर सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी फीडर बंद रहेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में डगरई और बीकर सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे। इसमें धीरपुरा, हतलई, खरग पंप, सीतापुर, रावरी पंप, उरीना, जिगना, चिरूला और बीकर आबादी-2 फीडर शामिल हैं।
विद्युत कंपनी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। उपभोक्ताओं से इस दौरान असुविधा के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है।
Source link