Delhi CM Shapath Grahan LIVE: शपथ लेते ही एक्शन में CM रेखा गुप्ता, संभाला चार्ज, 7 बजे कैबिनेट की बैठक

Delhi CM Shapath Grahan LIVE: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री 3:30 बजे चार्ज लेने जाएंगे. वहीं कैबिनेट की पहली बैठक 4 बजे होने की संभावना है. सबसे पहले रेखा गुप्ता इम्पीरियल होटल वाले कार्यक्रम में जाएंगी. रेखा गुप्ता के साथ 6 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ लिया है. इम्पीरियल होटल में NDA नेताओं का लंच होगा.
उनके साथ 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का नाम कल फाइनल हो गया था. इसके बाद आज 6 कैबिनेट मंत्री के नाम सामने आए. और अब विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम सामने आ गए हैं. दिल्ली विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर बनाया जाएगा. वहीं मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाया जाएगा. रेखा गुप्ता आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ लेने से पहले न्यूज 18 से बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि चुनौतियां तो हर घर में होती है लेकिन दिल्ली कितना पिछड़ गई यह दिल्ली के लोग और देश की जनता महसूस कर रही थी. आज अच्छी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व हमारे साथ है. उन्होंने जो विजन विकसित दिल्ली का हमें दिखाया है उसे ही पूरा करना हमारा लक्ष्य है. हमलोग मिलकर के दिल्ली के सम्मान में, दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे और विकसित दिल्ली का सपना पूरा करेंगे. पहली कैबिनेट का एजेंडा आज हमलोग तय करेंगे. बैठक के बाद दिल्ली के विकास का लेआउट तय किया जाएगा.
Source link