मध्यप्रदेश

30 lakh opium plants were planted in 1 acre | 1-एकड़ में लगाए थे 30 लाख के अफीम के पौधे: सारणी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 17 क्विंटल निकला वजन – Betul News


बैतूल में सारणी पुलिस ने अवैध अफीम खेती मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सारणी थाना क्षेत्र के ग्राम धसेड़ में एक एकड़ जमीन पर की जा रही अवैध खेती का मंगलवार खुलासा हुआ था।

.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये आरोपी पकड़ाए पकड़े गए आरोपियों में खेत मालिक छतन उईके (45), पप्पू चक्रवान (38) और उसका बेटा प्रियांशू चक्रवान (19) शामिल हैं। पूछताछ में छतन ने बताया कि उसने पप्पू के साथ मिलकर अपनी जमीन पर अफीम की खेती की थी। पप्पू और प्रियांशू खेती की देखभाल कर रहे थे।

17 क्विंटल भार के पौधे जब्त पुलिस ने मौके से 1703.6 किलोग्राम अफीम के पौधे जब्त किए हैं। इनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18(3) और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयपाल इनवाती के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन का मार्गदर्शन मिला। टीम में निरीक्षक देवकरण डेहरिया समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!