Home मध्यप्रदेश Indore News Massive Fire Destroys 7 Shops, Causes Huge Losses In Nipania...

Indore News Massive Fire Destroys 7 Shops, Causes Huge Losses In Nipania – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Indore News Massive Fire Destroys 7 Shops, Causes Huge Losses in Nipania

भीषण आग में जली दुकानें।
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर

विस्तार


इंदौर के निपानिया इलाके में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें दुकानों का फर्नीचर, मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो गैरेज में खड़ी 15 से ज्यादा बाइक भी इस हादसे में जल गईं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब 9 टैंकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।  

Trending Videos

शॉर्ट सर्किट से आग लगी

फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे के अनुसार, आग तुलसी नगर इलाके में लगी थी। इस हादसे में दो हार्डवेयर दुकानें, एक मिठाई की दुकान, एक पूजन सामग्री की दुकान, एक ऑटो गैरेज, एक एल्युमीनियम सेक्शन की दुकान और एक पिज्जा पॉइंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर आग की लपटें देखीं और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए करीब चार घंटे तक कड़ी मशक्कत की।  

15 बाइक भी जलकर खाक

इस हादसे में दो दुकानों में खड़ी करीब 15 बाइक जलकर खाक हो गईं। इनमें से एक बाइक सांवरिया दूध भंडार की दुकान में थी, जबकि बाकी 14 बाइक ओम साई ऑटो पार्ट्स और गैरेज में खड़ी थीं। सभी दुकानें टीन शेड से बनी हुई थीं और इनमें भारी मात्रा में सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह जल गया।  

कई दुकानें पूरी तरह जल गईं

फायर टीम के मुताबिक, जिन दुकानों को इस भीषण आग में नुकसान हुआ है, उनमें अश्विन गुप्ता की इंदौर इंटरप्राइजेस, प्रकाश गुप्ता की एक हार्डवेयर की दुकान, मेहरबान सिंह की सांवरिया स्वीट्स एंड डेयरी, केशव और सीमा की श्रीजी पूजा सामग्री की दुकान, राहुल की ओम साई राम ऑटो पार्ट्स और सरवैया गैरेज, राहुल विश्वकर्मा की महाकाल फैब्रिकेशन और बॉबी की वॉव पिज्जा नाम की दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हार्डवेयर की दुकान में लकड़ी का सामान, दरवाजे, मिठाई की दुकान में फ्रिज और मशीनें, ऑटो गैरेज में बाइक और पिज्जा शॉप के इलेक्ट्रिक आइटम पूरी तरह नष्ट हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा ज्यादातर सामान जल चुका था। प्रशासन अब इस घटना की जांच कर रहा है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here