Home मध्यप्रदेश Farmers are angry due to illegal blockage in the canals of Mokha...

Farmers are angry due to illegal blockage in the canals of Mokha Dam | मोखा-बांध की नहरों में अवैध रोक से किसानों में आक्रोश: टेल एरिया के किसानों को नहीं मिल रहा पानी, SDM से की शिकायत – Betul News

39
0

[ad_1]

किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

बैतूल के शाहपुर तहसील स्थित मोखा बांध की नहरों में कुछ लोगों द्वारा टीन और पत्थर लगाकर पानी रोकने का मामला सामने आया है। इससे टेल एरिया के 50 से अधिक किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं।

.

साल 2000 में बने इस बांध से करीब दो हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। जामपानी, कैसेरा और गौनापुर के किसानों ने एसडीएम शाहपुर से शिकायत की है। उनका कहना है कि जामपानी के पास नहरों में अवैध रुकावटें डाली गई हैं।

नहर प्रबंधन की भी गंभीर समस्या है। बांध के संचालन के लिए कोई आधिकारिक समिति नहीं है। कुछ लोगों ने मनमाने ढंग से नहर की चाबियां अपने पास रख ली हैं। वे अपनी मर्जी से नहर खोलते और बंद करते हैं।

किसानों का आरोप है कि नहर का निर्माण भी गुणवत्ताहीन है। कई जगह नहरें टूटी हुई हैं, जिससे पानी नदी-नालों में बह जाता है। इस समस्या की जानकारी कई बार विभाग को दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

स्थिति यह है कि कई किसानों को पहली सिंचाई के बाद दूसरी बार पानी ही नहीं मिल पाया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो यह विवाद का कारण बन सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here