Home मध्यप्रदेश Controversy over the status of the president of the society | इंदौर...

Controversy over the status of the president of the society | इंदौर में वॉट्सऐप स्टेट्स को लेकर दो पक्षों में विवाद: लोधा समाज के अध्यक्ष के भाई पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की क्रॉस FIR – Indore News

15
0

[ad_1]

छत्रीपुरा इलाके की लोधा काॅलोनी में लोधा समाज के अध्यक्ष को लेकर वॉट्सऐप स्टेट्स डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे के साथ मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष ने अध्यक्ष के भाई और साथियों के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दोनो

.

पुलिस ने फल व्यापारी साहिल चौधरी की शिकायत पर रविन्द्र पुत्र छोटेलाल कोतुल निवासी हवा बंगाल और कैलाश पुत्र प्रेम कोतुल निवासी लोधा कॉलोनी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। साहिल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह लोधा कॉलोनी में घर के बाहर बैठा था। दोनों आरोपी वहां आए। रविन्द्र ने कहा कि भाई के खिलाफ स्टेट्स क्यों लगाता है। इस पर साहिल ने इनकार किया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने अपशब्द कहते हुए डंडे से मारपीट की। जब साहिल की बहन मीना बीचबचाव करने आई तो आरोपी ने उसे भी पीटा। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

वहीं दूसरी ओर रविन्द्र कोतूल की शिकायत पर पुलिस ने साहिल चौधरी, भाई गौतम, मामा के बेटे तेज कुमार, प्रिंस और पीयूष के खिलाफ मारपीट और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। रविन्द्र ने बताया कि वह फल का काम करते हैं। अपने साले संजय के यहां पर खाना खाने गए थे। रविन्द्र का भाई सुनील लोधा समाज का अध्यक्ष है। साहिल सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगाकर कमेंट करता है। लोधा कॉलोनी में साहिल मिला तो उसे समझाया। इस बात पर वह गुस्सा हो गया। उसने भाई और मामा के बेटों को बुलाया और बुरी तरह से मारपीट की।

इस दौरान भाभी विमला और भाई सचिन बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। आरोपियों ने धमकी दी कि लोधा कॉलोनी तरफ दिखे तो जान से खत्म कर देंगे। बाद में भाई सुनील और अन्य लोगों को जानकारी लगने पर थाने पहुंचे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here