Home मध्यप्रदेश Toll plaza attackers identified | भिंड टोल प्लाजा पर फायरिंग और मारपीट...

Toll plaza attackers identified | भिंड टोल प्लाजा पर फायरिंग और मारपीट का मामला: सीसीटीवी से हुई हमलावारों की पहचान; दबिश के लिए तीन टीमें यूपी रवाना – Bhind News

36
0

[ad_1]

भिंड के उमरी टोलप्लाजा पर रविवार फायरिंग और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। आरोपियों की घेराबंदी के लिए तीन पुलिस टीमें यूपी के लिए रवाना कर दी गई है। पुलिस को सूचना मिली है कि दो आरोपी घटना के बाद कुंभ स्नान

.

बता दें कि, रविवार शाम करीब 7:30 बजे तीन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने टोल प्लाजा पर अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने तीन से चार गोलियां चलाईं। टोल प्लाजा पर बैठे दो कर्मचारी रमेश यादव व बबलू पंडित भागने लगे तो एक बदमाश ने रमेश यादव के पैर में गोली मार दी, जिससे वो गिर गया। तभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी। इस घटना में बबलू पंडित को भी चाेट आई थी।

तीन पुलिस टीमें यूपी रवाना

डीएसपी दीपक तोमर ने बताया कि वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की शिनाख्त की गई। पुलिस आरोपियों के घरों पर भी दबिश दे चुकी है। आरोपियों की घेराबंदी के लिए तीन पुलिस टीमें यूपी के लिए रवाना कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक टोल प्लाॅजा पर बीते दिनों वाहन निकाले जाने के दौरान टोल टैक्स वसूली की वजह सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही सभी आरोपी क्षेत्र छोड़ कर फरार हो गए। हमलावारों में कुछ आरोपी रौन, मिहोना और मछंड क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here