[ad_1]

इंदौर से खंडवा तक की नई रेल लाइन का काम वन विभाग की जमीन के कारण बड़वाह के पास अटका हुआ है। इस समस्या के समाधान के लिए सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई।
.
बैठक में रेलवे के सहायक कार्यपालक इंजीनियर राजीव अग्रवाल ने वन विभाग से जमीन न मिलने की समस्या बताई। वहीं डीएफओ वीरेंद्र पटेल ने पेड़ों की गिनती और सीमांकन के लिए स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया। सांसद ने रेलवे को अतिरिक्त स्टाफ लगाने का निर्देश दिया।
इस प्रोजेक्ट में वन विभाग को रेलवे को जमीन देने के बदले में तीन जिलों से जमीन मिलेगी। झाबुआ से 571 हेक्टेयर, अलीराजपुर से 100 हेक्टेयर और धार से 238 हेक्टेयर जमीन दी जाएगी। इस जमीन पर इंदौर वन विभाग पौधरोपण करेगा।
सांसद लालवानी ने बैठक के दौरान ही तीनों जिलों के डीएफओ से फोन पर बात की। उन्होंने जमीन ट्रांसफर की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। तीनों अधिकारियों ने 15 दिन में आवश्यक कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन दिया। बैठक में रामस्वरूप मूंदड़ा और विशाल गिडवानी भी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link



