[ad_1]

आलीराजपुर में खंडवा-बड़ौदा राज्य मार्ग पर चांदपुर के पास ग्राम अंबारी में एक पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में सिकदार पिता जुवान (40) की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में 12 लोग सवार थे। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना मंगलवार शाम की है।
.
घायलों का जिला अस्पताल में हो रहा इलाज
हादसे में दुरसिंह (28), भंगड़ा (40), राजू (45) अमासिया (48), प्रकाश (14), दिनेश (23), सुनील (28) गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। 108 एम्बुलेंस के पायलट जितेंद्र चौहान, ईएमटी सुमेर सिंह, पायलट दरबान सिंह रावत और पायलट बहादुर सिंह ने घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया।
[ad_2]
Source link



