Home देश/विदेश चीनी हेलीकॉप्टर ने क्या किया जिससे भड़का फिलीपींस? आमने-सामने आए बीजिंग-मनीला

चीनी हेलीकॉप्टर ने क्या किया जिससे भड़का फिलीपींस? आमने-सामने आए बीजिंग-मनीला

35
0

[ad_1]

Agency:आईएएनएस

Last Updated:

फिलीपींस तटरक्षक ने चीनी नौसेना पर दक्षिण चीन सागर में खतरनाक फ्लाइट ऑपरेशन का आरोप लगाया, जिसमें चीनी हेलीकॉप्टर ने फिलीपींस के सरकारी विमान के करीब से उड़ान भरी थी.

चीनी हेलीकॉप्टर ने क्या किया जिससे भड़का फिलीपींस? आमने-सामने आए बीजिंग-मनीला

चीन और फिलीपींस में टकराव का नौबत आई. (Image:AI)

हाइलाइट्स

  • फिलीपींस ने चीनी हेलीकॉप्टर पर खतरनाक उड़ान का आरोप लगाया.
  • स्कारबोरो शोल पर चीनी हेलीकॉप्टर ने फिलीपींस विमान के करीब उड़ान भरी.
  • चीन ने फिलीपींस पर झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया.

मनीला. फिलीपींस तटरक्षक ने मंगलवार को चीनी नौसेना पर खतरनाक फ्लाइट ऑपरेशन का आरोप लगाया. चीनी हेलीकॉप्टर ने दक्षिण चीन सागर में एक विवादित तट पर गश्त कर रहे फिलीपींस के सरकारी विमान के करीब से उड़ान भरी थी. तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि इस लापरवाह कार्रवाई ने पायलटों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा किया.

फिलीपीन तटरक्षक ने कहा कि सरकारी मत्स्य पालन विमान मंगलवार को ‘स्कारबोरो शोल’ के ऊपर एक ‘समुद्री डोमेन जागरूकता’ उड़ान भर रहा था. यह इलाका फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर स्थित एक चट्टानी एटोल और मछली पकड़ने का प्रमुख क्षेत्र है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी का हेलीकॉप्टर विमान के तीन मीटर के करीब से गुजरा. फिलीपीन तट रक्षक ने दावा किया कि यह विमानन नियमों का ‘स्पष्ट उल्लंघन और घोर उपेक्षा’ है.

चीनी सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड ने कहा कि फिलीपीन विमान ने चीन के हवाई क्षेत्र में ‘अवैध रूप से घुसपैठ’ की. इसने फिलीपींस पर ‘झूठी बातें फैलाने’ का आरोप लगाया. दक्षिणी थिएटर कमांड ने अपने बयान में कहा कि फिलीपींस के इस कदम ने चीन की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन किया है.

Russia Ukraine Ceasefire: यूक्रेन युद्ध खत्‍म करके डोनाल्‍ड ट्रंप को क्‍या मिलेगा? दुश्मन से दोस्‍ती की इतनी बेकरारी क्‍यों

‘स्कारबोरो शोल’ दक्षिण चीन सागर में सबसे विवादित समुद्री क्षेत्र है. बीजिंग और मनीला अक्सर इस मुद्दे पर आमने-सामने आ जाते हैं. चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर संप्रभुता का दावा करता है, जो सालाना 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के जहाज- वाणिज्य के लिए एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है. इसे लेकर चीन ब्रुनेई, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम के साथ उलझता रहता है. 2016 के मध्यस्थता फैसले ने चीन के व्यापक दावे को अमान्य कर दिया, लेकिन बीजिंग इस फैसले को मान्यता नहीं देता है.

homeworld

चीनी हेलीकॉप्टर ने क्या किया जिससे भड़का फिलीपींस? आमने-सामने आए बीजिंग-मनीला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here