मध्यप्रदेश

Shopkeepers displaced from Kanchana Ghat in Niwari are upset | निवाड़ी में कंचना घाट से विस्थापित दुकानदार परेशान: वैकल्पिक जगह पर नहीं चल रहा व्यापार, पुरानी दुकानें बहाल करने की गुहार – Niwari News


ओरछा के कंचना घाट से हटाए गए दुकानदारों ने निवाड़ी कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याएं रखीं। दुकानदारों ने अपर कलेक्टर एच बी शर्मा को बताया कि प्रशासन द्वारा जनवरी 2025 में उनकी पुरानी दुकानें हटा दी गईं।

.

प्रशासन ने उन्हें वैकल्पिक स्थान दिया है। लेकिन वहां बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। नई जगह श्मशान घाट के पास होने से पर्यटक वहां नहीं आते। इस कारण उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है।

दुकानदारों ने बताया कि कंचना घाट पर उनकी वर्षों पुरानी दुकानें थीं। वे इन्हीं दुकानों से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने 10 जनवरी 2025 को कलेक्टर को दुकानें न हटाने का आवेदन भी दिया था। लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।

दुकानदारों ने या तो कंचना घाट पर दुकानें बहाल करने या किसी अन्य व्यस्त स्थान पर दुकानें लगाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने सुझाव दिया कि कंचना घाट पर पार्किंग और पर्यटक सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की जाए। इससे व्यापार बढ़ेगा और पर्यटक भी आकर्षित होंगे।

अपर कलेक्टर एच बी शर्मा ने दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!