Home मध्यप्रदेश Controversy over riding a bike on an irrigation pipe | सिंचाई पाइप...

Controversy over riding a bike on an irrigation pipe | सिंचाई पाइप पर बाइक चढ़ाने पर विवाद: राजगढ़ में 65 वर्षीय किसान को लाठी-डंडों से पीटा; दो पर केस दर्ज – rajgarh (MP) News

32
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के छावनी गांव में सोमवार रात एक बुजुर्ग किसान पर जानलेवा हमला किया गया। सिंचाई पाइप को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने 65 वर्षीय किसान रमेश वर्मा को लाठी-डंडों से पीट दिया, जिससे उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है।

.

घटना उस समय हुई जब रमेश वर्मा अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। उनका पाइप सड़क से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान गांव का बालूसिंह वर्मा बाइक से वहां आया। रमेश ने उसे पाइप पर बाइक न चढ़ाने की हिदायत दी, लेकिन बालू सिंह ने जानबूझकर बाइक पाइप पर चढ़ा दी, जिससे पाइप क्षतिग्रस्त हो गया।

जब पीड़ित किसान इस मामले में बात करने बालू सिंह के घर गए, तो वहां विवाद हो गया। इस दौरान बालूसिंह और राम प्रसाद ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रमेश वर्मा पर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर रमेश रात 10 बजे खिलचीपुर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here