“_id”:”67b33426ad28d871a506aebe”,”slug”:”bageshwar-dham-kanya-vivah-festival-president-droupadi-murmu-visit-full-schedule-news-in-hindi-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP: बागेश्वरधाम में 251 बेटियों की शादी, आशीर्वाद देंगीं राष्ट्रपति, सात दिनों तक चलेगा कार्यक्रम; जानें सबकुछ”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
महा-महोत्वस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड का महामहोत्सव 19 फरवरी से कलश यात्रा के साथ शुरू हो रहा है। रविवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण से बचाने आदिवासी बेटियों के विवाह कराए जा रहे हैं।
Trending Videos
जबकि दलित दूल्हों को घोड़े पर बैठने न देने की दबंगई को रोकने सभी दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर दबंगई रोकी जाएगी। बाबा ने बताया कि 26 फरवरी को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 251 वर-वधू को सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देंगी।
251 में से 108 आदिवासी बेटियां
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने बताया कि 251 कन्या विवाह समारोह में 108 आदिवासी बेटियों का विवाह के लिए इसलिए चयन किया गया है। क्योंकि बुंदेलखंड में दबंग दलित दूल्हों को घोड़े पर बैठने नहीं देते साथ ही आदिवासी धर्मान्तरण का शिकार होते हैं जैसे अभी हाल में छतरपुर जिले का एक मामला सामने आया है। इसलिए सभी दूल्हों की घोड़ों पर बारात निकाली जाएगी।