Home मध्यप्रदेश Three people were duped of Rs 12.45 lakh in the name of...

Three people were duped of Rs 12.45 lakh in the name of getting a job in Vallabh Bhawan | वल्लभ भवन में नौकरी लगाने के नाम पर तीन से 12.45 लाख ठगे – Betul News

37
0

[ad_1]

भोपाल के वल्लभ भवन में लिपिक की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख 45 हजार की ठगी करने वाले एक आरोपी को बीजादेही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

.

2 साल पहले भोपाल के अमित देशमुख ने अपने साथी धामन्या गांव निवासी राजेश पिता रामगोपाल यादव के साथ मिलकर बीजादेही क्षेत्र के 3 लोगों से 12 लाख 45 हजार लिए थे। उनके द्वारा आज तक ना रुपए लौटाए और ना ही नौकरी लगवाई। नौकरी नहीं लगने पर सुनील यादव ने 14 फरवरी को बीजादेही थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था आरोपी अमित और राजेश ने वल्लभ भवन में सहायक ग्रेड 2 और 3 के पद पर नौकरी लगाने के लिए सुनील यादव, दिलीप यादव, राकेश यादव से 12 लाख 45 हजार रुपए की ठगी की।बीजादेही पुलिस ने शिकायत की जांच कर आरोपी अमित देशमुख को भोपाल से गिरफ्तार किया। साथ ही कार भी जब्त की। इस मामले में राजेश यादव सहित एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here