Home मध्यप्रदेश Talent show program from 17 to 19 February in Vidisha | विदिशा...

Talent show program from 17 to 19 February in Vidisha | विदिशा में 17 से 19 फरवरी तक प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम: भोपाल-नर्मदापुरम संभाग के 7 जिलों के 485 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा; 3 दिन चलेगा कार्यक्रम – Vidisha News

37
0

[ad_1]

विदिशा में प्रतिभागियों का खेल और साहित्य महाकुंभ।

विदिशा में 17 से 19 फरवरी तक जोन स्तरीय प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 7 जिलों के डाइट में अध्ययनरत शिक्षक प्रशिक्षणार्थी बालक और बालिकाओं की खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं होंगी।

.

डाइट प्राचार्य जीपी राठी ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुल 485 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम के साथ-साथ गोला फेंक, भाला फेंक और विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं साहित्यिक गतिविधियों में वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, निबंध लेखन, कहानी वाचन, व्यंग्य लेखन, कविता लेखन, लघुकथा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।

खेल स्टेडियम और डाइट विदिशा परिसर में होंगी प्रतियोगिताएं प्रतियोगिताओं को दो स्थानों पर आयोजित किया गया है। खेलकूद प्रतियोगिताएं खेल स्टेडियम में होंगी, जबकि साहित्यिक प्रतियोगिताएं डाइट विदिशा परिसर में आयोजित की जाएंगी। ये आयोजन शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here