[ad_1]
नीमच में रविवार शाम (7-8) बजे बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे के बाद बेहोशी की हालत में व्यक्ति को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसलव
.

घटना की सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
दरअसल, सूरजमल बंजारा (56) अपने कच्चे मकान में रखे पानी की ड्रम को भरने के लिए कुएं से पानी का मोटर चलाने गए थे। जहां पर सूरजमल पंप चालू कर रहे थे, वहां पहले से ही जमीन गीली थी, बिजली का तार टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ था। जैसे ही सूरजमल वहां पहुंचे, वे करंट की चपेट में आ गए।
करंट लगने से सूरजमल बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने कल मृत घोषित कर दिया है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link

