[ad_1]

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के नगर निगम महापौरों का सम्मेलन 17 फरवरी को सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता मेयर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे।
.
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय महापौर परिषद अध्यक्ष माधुरी पटेल और राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ऑनलाइन जुड़ेंगे। सम्मेलन में शहरों के विकास, बजट, महापौरों के अधिकार बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
इस अवसर पर भोपाल की महापौर मालती राज, देवास की गीता अग्रवाल, छिंदवाड़ा के विक्रमसिंह अहाके, जबलपुर के जगत बहादुर, कटनी की प्रीति सूरी, खंडवा की अमृता यादव, ग्वालियर की शोभा सिकरवार, रतलाम के प्रहलाद पटेल, रीवा के अजय मिश्रा, सागर की संगीता तिवारी, उज्जैन के मुकेश टटवाल और सिंगरौली की रानी अग्रवाल सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन का कार्यक्रम
मध्यप्रदेश महापौर परिषद अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि सम्मेलन से पहले सुबह 7 बजे पीलियाखाल में योग अभ्यास होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। कार्यक्रम में अतिथियों का उद्बोधन, मुख्यमंत्री का ऑनलाइन संवाद और राउंड टेबल बैठक होगी। शाम 4 बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड देवगुराड़िया का दौरा, शाम 5 से 6 बजे तक 56 दुकान और विश्राम बाग का दौरा निर्धारित है।
ये मुद्दे रहेंगे खास
सम्मेलन में महापौरों के वित्तीय अधिकार बढ़ाने और कर्मचारियों के आंतरिक ट्रांसफर करने के अधिकार पर चर्चा होगी। फिलहाल, महापौर केवल नीति निर्माण कर सकते हैं, जबकि कार्यान्वयन निगम कमिश्नर के अधीन रहता है। इस कारण महापौर अब कार्यान्वयन के अधिकार भी मांगेंगे। सम्मेलन में प्रस्ताव तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा।
[ad_2]
Source link



