Home मध्यप्रदेश Ashoknagar News: 11 Laborers Electrocuted In Kanha National Park Ladder Collided With...

Ashoknagar News: 11 Laborers Electrocuted In Kanha National Park Ladder Collided With High Tension Line – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

AshokNagar News: 11 laborers electrocuted in Kanha National Park ladder collided with high tension line

अस्पताल में भर्ती मजदूर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। कान्हा नेशनल पार्क में क्रिकेट मैदान बनाने के दौरान 11 मजदूरों को करंट लग गया। मजदूर एक लोहे की सीढ़ी को स्थानांतरित कर रहे थे, जो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। घटना कोलूआ रोड स्थित कान्हा नेशनल पार्क में हुई।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार सीढ़ी के हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आते ही सभी मजदूरों को करंट का झटका लगा। मौके पर मौजूद कुछ युवकों की सूझबूझ से सभी को तुरंत सुरक्षित तरीके से बचा लिया गया और फिर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। 

यह हुए घायल

हादसे में घायल हुए मजदूरों में शंकर कॉलोनी के रामवीर (40), मनीष (19), आनंद सिंह (30), सुंदरम (18), धनपाल (24) और चरण सिंह (42), जमाखेड़ी के नीलेश (30), मोतीलाल (40) और सुमित (17) व तुलसी सरोवर कॉलोनी के लल्लीराम (26) शामिल हैं। घायलों ने बताया कि सीढ़ी भारी होने के कारण उसे उठाने में कई लोग लगे थे।

जांच के आदेश दिए

चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here