[ad_1]
सिवनी जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर देर रात असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ने से पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बस स्टैंड के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर भी कार्रवाई की गई।
.
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम ने बस स्टैंड, झिरिया मोहल्ला चौक, दल सागर शराब दुकान रोड, जैन मंदिर, शुक्रवारी नेहरू रोड और नगर पालिका चौक तक गश्त की। इस दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 12 वाहनों का चालान काटा गया। साथ ही शराब के नशे में मिले लोगों पर भी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने गश्त के दौरान एक तेज आवाज वाली बुलेट का साइलैंसर भी निकलवाया गया।
टीआई बोले- असामाजिक तत्वों पर जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड पर पहले से ही एक चौकी का निर्माण किया गया था, लेकिन स्थायी पुलिस बल की कमी के कारण स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था। अब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बिना वजह जमा होने वाले युवकों की क्लास लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे देर रात चौराहों पर बिना वजह न जमा हों, वर्ना कार्रवाई के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। पुलिस की यह विशेष गश्त आगे भी जारी रहेगी।
[ad_2]
Source link



