Home देश/विदेश मदुरै के ‘ट्री मैन’ की अनोखी पहल! शादी में दूल्हा-दुल्हन ने किसानों...

मदुरै के ‘ट्री मैन’ की अनोखी पहल! शादी में दूल्हा-दुल्हन ने किसानों को दिए 100 नारियल के पौधे

37
0

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Madurai Tree Man: मदुरै के ‘ट्री मैन’ चोलन कुपेन्द्रन 12 सालों से अपने खर्च पर हजारों पेड़ लगा चुके हैं. वे शादी, जन्मदिन और विशेष मौकों पर वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रहे हैं. हाल ही में एक शादी में किसानों को 100…और पढ़ें

'ट्री मैन' की अनोखी पहल! शादी में दूल्हा-दुल्हन ने किसानों को दिए 100 पौधे

मदुरै ट्री मै

मदुरै के कथक्किनारु क्षेत्र के निवासी चोलन कुपेन्द्रन को लोग ‘ट्री मैन’ के नाम से जानते हैं. पिछले 12 वर्षों से वे अपनी मेहनत और अपने खर्च पर पूरे मदुरै में हजारों पेड़ लगा चुके हैं. कदंबम, पुंगई और मरुथम जैसे पारंपरिक देशी पेड़ लगाने के साथ ही वे उनकी देखभाल भी करते हैं. हरियाली बढ़ाने और वायु संचार बेहतर करने की इस पहल में वे पूरी तरह समर्पित हैं.

शहर की उपनगरीय सड़कों और स्कूलों में लगाए हजारों पेड़
चोलन कुपेन्द्रन सिर्फ वृक्षारोपण ही नहीं करते, बल्कि सही जगहों पर सही पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देते हैं. उन्होंने मदुरै के उपनगरीय सड़कों और स्कूलों में हजारों पेड़ लगाए हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और छायादार वातावरण मिल सके. उनका सपना है कि पूरा मदुरै हरियाली से भर जाए और प्रदूषण में कमी आए.

विशेष मौकों को यादगार बनाने की अनोखी पहल
चोलन कुपेन्द्रन की पहल केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे इसे लोगों की जिंदगी से भी जोड़ रहे हैं. वे युवाओं के एक संगठन के साथ मिलकर जन्मदिन, सालगिरह और अन्य खास अवसरों पर पेड़ लगाने की परंपरा शुरू कर चुके हैं. इस पहल के जरिए लोग अपने खास दिनों को और भी यादगार बना सकते हैं और साथ ही प्रकृति के प्रति अपना योगदान भी दे सकते हैं.

शादी में किसानों को गिफ्ट किए 100 नारियल के पौधे
मदुरै में हाल ही में हुए एक विवाह समारोह में इस पहल की झलक देखने को मिली. शादी में दूल्हा-दुल्हन दिनेश और चेल्सी ने ‘यंग पीपुल्स मूवमेंट’ और चोलन कुपेन्द्रन के सहयोग से चार किसानों को 100 नारियल के पौधे दान किए. इस अनोखे गिफ्ट से न सिर्फ शादी को यादगार बनाया गया, बल्कि किसानों की मदद भी हुई. नवविवाहित जोड़े ने कहा कि यह किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक छोटा सा प्रयास है. इस पहल को देखकर वहां मौजूद सभी लोग बेहद खुश हुए.

homenation

‘ट्री मैन’ की अनोखी पहल! शादी में दूल्हा-दुल्हन ने किसानों को दिए 100 पौधे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here