[ad_1]
Last Updated:
बूम ने पाया कि दिलजीत दोसांझ ने नवबंर 2024 में लखनऊ में आयोजित हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए यूपी प्रशासन की तारीफ की थी.
दिलजीत दोसांझ ने महाकुंभ के संदर्भ में योगी सरकार की प्रशंसा नहीं की. (Image:boomlive.in)
CLAIM
दिलजीत दोसांझ ने प्रयागराज महाकुंभ के संदर्भ में योगी सरकार की तारीफ की.
FACT CHECK
बूम ने पाया कि दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाटी (DIL-LUMINATI) इंडिया टूर’ के तहत 22 नवंबर 2024 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक कॉन्सर्ट हुआ था. इसी के बेहतर प्रबंधन के लिए दिलजीत ने योगी सरकार की प्रशंसा की थी.
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह यूपी सरकार और प्रशासन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की प्रशंसा की है.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है. दिलजीत दोसांझ ने 9 फरवरी को एक लाइव वीडियो किया, जिसमें उन्होंने लखनऊ में नवंबर 2024 में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए यूपी सरकार की प्रशंसा की थी.
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘महाकुम्भ में शानदार प्रबंधन के लिए दिलजीत अब CM योगी जी की सराहना कर रहे हैं. अब यह बात *** और वामपंथियों के लिए बहुत दर्दनाक होगी.’
महाकुम्भ में शानदार प्रबंधन के लिए दिलजीत अब CM योगी जी की सराहना कर रहे हैं
अब ये बात लीब्रैंडूओं और वामी कांगियों के लिए बहुत दर्दनाक होगी pic.twitter.com/c0MnytynlG
— ROHIT GUPTA 🚩 (@Guptaofficial07) February 11, 2025
[ad_2]
Source link

