Home देश/विदेश Fact Check: क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए...

Fact Check: क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए यह तस्वीर AI-जनरेटेड है; गलत दावा सोशल मीडिया पर हुआ शेयर

15
0

[ad_1]

Agency:भाषा

Last Updated:

PTI Fact Check: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की कुछ कथित तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ दिखाया गया है. इन तस्वीरों के साथ दावा किया गया है कि बुमराह की तबीय…और पढ़ें

Fact Checkजसप्रीत बुमराह की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए यह फो AI-जनरेटेड है

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की कुछ कथित तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की कुछ कथित तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ दिखाया गया है. इन तस्वीरों के साथ दावा किया गया है कि बुमराह की तबीयत काफी खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ. जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर AI-जनरेटेड है और बुमराह के अस्पताल में भर्ती होने का दावा सरासर गलत है.

दावा : फेसबुक पेज ‘क्रिकेट दुनिया’ ने 7 फरवरी को जसप्रीत बुमराह की कथित तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जसप्रीत बुमराह की बिगड़ी हालात एक सच्चे देशभक्त बनाकर उन्हें एक लाइक देकर आशीर्वाद दें और प्यार दे और भारत की शान है हमारी जान है और महान है.’ पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

फेसबुक यूजर मोहम्मद कासिम ने लिखा, ‘जसप्रीत बुमराह की तबीयत बहुत खराब है….’ पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

पड़ताल : दावे की पुष्टि करने के लिए, डेस्क ने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जिनमें इसे AI-जनरेटेड बताया गया. पोस्ट का लिंक यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें.

इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने इन तस्वीरों को AI डिटेक्टर टूल ‘हाइव मॉडरेशन’ और ‘साइट इंजन’ से स्कैन किया. इसमें वायरल तस्वीर के 99 फीसदी तक AI-जनरेटेड होने की संभावना व्यक्त की गई. स्क्रीनशॉट यहां देखें.

इसके बाद डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बताया गया कि बुमराह को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया. पीठ के निचले हिस्से में दर्द की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. इन मीडिया रिपोर्ट्स को यहां, यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें.

जांच के दौरान डेस्क को जसप्रीत बुमराह की लेटेस्ट तस्वीर भी मिली. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बुमराह की यह पहली तस्वीर है, जिसमें वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में वह काफी फिट नजर आ रहे हैं.

उन्होंने 13 फरवरी 2025 को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर ‘रीबिल्डिंग’ कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिससे यह साफ है कि बुमराह अभी अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर AI-जनरेटेड है और बुमराह के अस्पताल में भर्ती होने का दावा सरासर गलत है.

दावा- ‘जसप्रीत बुमराह की बिगड़ी हालात’

सच्चाई- पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ.

निष्कर्ष- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर AI-जनरेटेड है और बुमराह के अस्पताल में भर्ती होने का दावा सरासर गलत है.

This story was originally published by PTI Bhasah, and carried by hindi.news18.com as part of the Shakti Collective.

homecricket

Fact Checkजसप्रीत बुमराह की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए यह फो AI-जनरेटेड है



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here