[ad_1]
Agency:Local18
Last Updated:
Business Idea: गुजरात के जागृतभाई दवे ने नौकरी छोड़कर कपूर स्प्रे का बिजनेस शुरू किया और अब हर महीने 4 से 7 लाख रुपये कमा रहे हैं. उनका बिजनेस भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, दुबई, कनाडा सहित कई देशों तक पहुंच चुक…और पढ़ें
स्प्रे बिजनेस
गुजरात: भावनगर के रहने वाले जागृतभाई दवे ने नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय शुरू किया और आज लाखों की कमाई कर रहे हैं. मास्टर डिग्रीधारी जागृतभाई ने पारंपरिक नौकरी के बजाय बिजनेस की राह पकड़ी और कपूर से स्प्रे बनाकर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है.
कपूर स्प्रे की बढ़ती मांग
जागृतभाई ने शुरुआत में सिर्फ एक फ्लेवर में कपूर स्प्रे बनाया था, लेकिन धीरे-धीरे बाजार की मांग को देखते हुए उन्होंने अब चार अलग-अलग फ्लेवर बाजार में उतारे हैं. इनकी खासियत यह है कि ये पूरी तरह से शुद्ध प्राकृतिक कपूर से बनाए गए हैं, जिससे इनकी सुगंध लंबे समय तक बनी रहती है.
विदेशों तक पहुंचा बिजनेस
भावनगर से शुरू हुआ यह बिजनेस अब न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है. दुबई, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया और अमेरिका जैसे देशों में भी जागृतभाई का कपूर स्प्रे निर्यात किया जा रहा है. हर महीने 5,000 से 7,000 बोतलों की बिक्री हो रही है, जिससे सालाना बिक्री एक लाख बोतलों से अधिक हो जाती है.
लाखों रुपये का टर्नओवर
जागृतभाई ने अपने बिजनेस को एक ब्रांड का रूप दे दिया है और आज उनकी कंपनी हर महीने 4 लाख से 7 लाख रुपये तक का टर्नओवर कर रही है. होलसेल बाजार में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति बोतल रखी गई है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है.
पूजा से लेकर परफ्यूम तक, हर जगह उपयोग
कपूर का उपयोग आमतौर पर पूजा-पाठ में किया जाता था, लेकिन अब यह कार स्प्रे और रूम स्प्रे के रूप में भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. जागृतभाई ने इसे प्योर कपूर, गुलाब कपूर, चंदन कपूर और केसर चंदन जैसे फ्लेवर में उतारा है, जो बाजार में काफी पसंद किए जा रहे हैं.
February 15, 2025, 12:48 IST
[ad_2]
Source link

