Home मध्यप्रदेश MP secured third position with 82 medals | नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश...

MP secured third position with 82 medals | नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश का परचम: 82 पदकों के साथ देश में तीसरा स्थान; विजेताओं से ​​​​​​​मंत्री सारंग ने की भेंट – Bhopal News

14
0

[ad_1]

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की।

38वें नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 82 पदक जीते और राज्यों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को अपने निवास पर विजेता खिलाड़ि

.

मंत्री सारंग ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “आपका लक्ष्य हमेशा स्वर्ण पदक होना चाहिए। अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से हर चुनौती को अवसर में बदलें और विजय के शिखर तक पहुंचें।” उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

खेलों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ नए कार्यक्रमों और योजनाओं के जरिए प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है।

हाई एप्टीट्यूड ट्रेनिंग से मिली सफलता

संवाद के दौरान बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने बताया कि उत्तराखंड की ऊंचाई पर अनुकूलन के लिए विशेष ट्रेनिंग लेने से उन्हें मुकाबलों में बढ़त मिली। मध्यप्रदेश की बॉक्सिंग टीम ने कुल 5 पदक जीते—1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य।

खिलाड़ियों से चर्चा करते मंत्री विश्वास सारंग।

खिलाड़ियों से चर्चा करते मंत्री विश्वास सारंग।

मध्यप्रदेश के विजेता खिलाड़ी

बॉक्सिंग

  • 54 किग्रा महिला – दिव्या पवार (स्वर्ण पदक)
  • 50 किग्रा महिला – मलिका मोर (कांस्य पदक)
  • 57 किग्रा पुरुष – हिमांशु श्रीवास (कांस्य पदक)
  • 57 किग्रा महिला – माहि लामा (कांस्य पदक)
  • 92 किग्रा पुरुष – पारस (रजत पदक)

एथलेटिक्स

  • 1500 मीटर पुरुष – रितेश ओहरे (रजत पदक)
  • शॉटपुट पुरुष – समरदीप सिंह गिल (रजत पदक)
  • पोल वॉल्ट पुरुष – देव मीना (स्वर्ण पदक)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here