“_id”:”67b013e27e3beb3e380021d5″,”slug”:”the-maid-who-worked-in-the-house-turned-out-to-be-a-clever-thief-had-hidden-the-precious-jewelery-by-burying-it-in-the-ground-the-police-recovered-it-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2629652-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahdol News: शातिर नौकरानी, मालिक के घर में चोरी की, जमीन में गाड़कर छिपाए लाखों के गहने, ऐसे पकड़ी गई”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
चोरी का माल बरामद
विस्तार
शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात लाख रुपये के कीमती जेवर बरामद किए हैं। चोरी की यह वारदात दो सगे भाइयों के घर में हुई थी और दोनों ही घरों में एक ही नौकरानी काम करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने महिला से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने अपने घर के पीछे जमीन में गड्ढा कर जेवरात छिपा रखे थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Trending Videos
बुढार थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित बृजेंद्र सिंह और प्रवीण सिंह दोनों सगे भाई हैं। दोनों के घर अगल-बगल में स्थित हैं। इन दोनों घरों में एक ही तरीके से चोरी की वारदात हुई थी, घर की अलमारी का ताला नहीं टूटा, लेकिन उसमें रखे कीमती जेवर पार हो गए। चोरी का पता तब चला जब घर की महिलाओं को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गहने निकालने थे, लेकिन अलमारी खोलने पर देखा कि सभी कीमती जेवर गायब थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के घर अगल-बगल हैं और दोनों ही घरों में चोरी की वारदात बिल्कुल एक जैसी हुई थी। पीड़ितों ने बुढार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पड़ताल में यह सामने आया कि दोनों सगे भाइयों के घर में एक ही नौकरानी काम करती थी। साथ ही, जिस अलमारी में जेवर रखे थे, उसका ताला नहीं टूटा था, जिससे पुलिस का संदेह घर में काम करने वाली नौकरानी पर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की बात कबूल ली।
थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरोपी महिला रूपा वर्मा को गिरफ्तार कर चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 7 लाख रुपए है। महिला ने अपने घर के पीछे जमीन में गड्ढा खोदकर सभी गहनों को एक बॉक्स में छुपा रखा था। इसके अलावा, उसने चुराए हुए एक हार को बुढार में स्थित एक सोनार के यहां गिरवी रखकर कुछ रकम भी ली थी, जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।