Home मध्यप्रदेश ‘Har-Har Gange, Ghar-Ghar Gange’ campaign in Bijli Nagar Colony | बिजली नगर...

‘Har-Har Gange, Ghar-Ghar Gange’ campaign in Bijli Nagar Colony | बिजली नगर कॉलोनी में ‘हर-हर गंगे, घर-घर गंगे’ अभियान: घर-घर जाकर वितरित किया महाकुंभ का जल – Bhopal News

36
0

[ad_1]

भोपाल के गोविंदपुरा स्थित प्राइवेट बिजली नगर कॉलोनी में ‘हर-हर गंगे, घर-घर गंगे’ अभियान की शुरुआत की गई। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की पहल पर नरेला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को घर बैठे ही महाकुंभ का पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है

.

यह पहल उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है, जो किसी कारणवश कुंभ में नहीं जा पा रहे हैं। इससे न केवल यात्रा का खर्च बचेगा, बल्कि भीड़भाड़ से भी बचा जा सकेगा। स्थानीय निवासियों ने इस अभियान का स्वागत किया और गंगाजल वितरण में सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम में कॉलोनी के अध्यक्ष बीएस राजपूत, ओपी सिकरवार, माधव सिंह दांगी, संजय कुशवाहा, रमेश नागर, विनय शुक्ला और संजय दरबार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here