Home मध्यप्रदेश A young man fell from a boat swing in Khargone fair |...

A young man fell from a boat swing in Khargone fair | खरगोन मेले में नाव झूले से गिरा युवक: 10 फीट की ऊंचाई पर बिगड़ा संतुलन, पेट व सीने में गंभीर चोट; आईसीयू में भर्ती – Khargone News

33
0

[ad_1]

खरगोन के ऐतिहासिक नवग्रह मेले में शुक्रवार रात को नाव झूले से गिरकर 35 वर्षीय जितेंद्र कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए। ठीबगांव निवासी जितेंद्र दूसरी कतार में बैठे थे और जैसे ही झूला चालू हुआ, उनका संतुलन बिगड़ गया और वे लगभग 10 फीट की ऊंचाई से नीचे ग

.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल डायल 100 की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. पंकज महाजन के अनुसार, जितेंद्र के पेट में करीब 2 इंच गहरी चोट आई है, जिसमें 12 टांके लगाए गए हैं। सीने में भी गंभीर चोट के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कर 24 घंटे की निगरानी में रखा गया है।

नाव झूले से गिरकर 35 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया।

नाव झूले से गिरकर 35 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, यह घटना 133 साल पुराने नवग्रह मेले में झूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हालांकि, मेले की शुरुआत में एसडीएम बीएल कलेश और मेला समिति ने जांच की थी, लेकिन उसके बाद कोई निरीक्षण नहीं किया गया।

घायल जितेंद्र का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

घायल जितेंद्र का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

आज होगा समापन

नगर पालिका खरगोन द्वारा आयोजित इस मेले का समापन 15 फरवरी को होगा। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीआई बीएल मंडलोई और मेला समिति के अधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here