[ad_1]
चोरों ने अलमारी में रखा सामान बिखरा दिया।
नर्मदापुरम के माखननगर में दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरों ने एक परिवार की सोने-चांदी की ज्वैलरी को चुरा ली। दिनदहाड़े चोरी करने की यह दो दिन में दूसरी वारदात है। क्षेत्र में सक्रिय चोर बेधड़क वारदात कर रहे। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लग रही।
.
इससे पहले मंगलवार दोपहर में माखननगर की गजराज कॉलोनी में सुनीता बाई राजपूत के मकान का ताला तोड़कर बदमाश अलमारी से सोने के लॉकेट, झुमके, चांदी के कड़े और 20 हजार नकद ले गए।
वहीं बुधवार दोपहर में करीब 12 बजे गुरु कॉलोनी निवासी सुनील सेन के मकान का ताला तोड़कर चाेर करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी की ज्वैलरी चुरा ले गए। वारदात के दौरान फरियादी दुकान गया था और उनकी पत्नी भी काम पर गई थी। देर रात को अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक, फरियादी सुनील की सैलून की दुकान है, पत्नी खाना बनाने का काम करती है। बुधवार सुबह 8 बजे दोनों काम पर घर से निकले थे। दोपहर 12 बजे जब वो घर लौटी तो दरवाजे में लगा ताला टूटा था। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा दिखा। अलमारी के लॉकर में रखी ज्वैलरी गायब थी।
माखननगर TI हेमंत निशोद ने बताया-
दो दिन में ताला तोड़कर चोरी करने की दूसरी वारदात हुई है। नगर में टीम और मुखबिर लगा दिए है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे है, संदिग्ध लोगों की पहचान कर रहे है।

[ad_2]
Source link



