Home देश/विदेश सौरभ भारद्वाज ने लॉन्च किया ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल

सौरभ भारद्वाज ने लॉन्च किया ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल

35
0

[ad_1]

Agency:आईएएनएस

Last Updated:

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जहां वे जनता से सीधे जुड़कर सवालों का जवाब देंगे और रोज नए विषयों पर चर्चा करेंगे.

'बेरोजगार नेताजी' AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. (Image:IANS)

हाइलाइट्स

  • सौरभ भारद्वाज ने ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल लॉन्च किया.
  • चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी.
  • जनता अपने सवाल और सुझाव चैनल पर भेज सकेगी.

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ‘बेरोजगार नेताजी’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है. इस चैनल का लक्ष्य जनता से सीधे जुड़ना और उनके सवालों का खुले और पारदर्शी तरीके से जवाब देना है. ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो लोगों को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा.

सौरभ भारद्वाज ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के जो नतीजे आए, उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है और हमारी जिंदगी तो पूरी तरह 180 डिग्री पलट गई है. यह कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं, जो बेरोजगार हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग व्हाट्सएप और एक्स पर इस बात को लेकर प्रश्न कर रहे हैं. मैं आपको बताऊंगा कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है. साथ-साथ मैं लोगों के सारे सवालों का जवाब भी दूंगा. हमारे चैनल का नाम ‘बेरोजगार नेताजी’ है. गुरुवार से मैं आपको अपने यूट्यूब चैनल पर मिलूंगा. इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा के बारे में साझा करना चाहता हूं और आपके सवालों का सीधे जवाब देना चाहता हूं. यहां आप मुझे अपने सवाल भी भेज सकते हैं.

Pm Modi France Visit: हाथ मिलाई, गले मिले और विमान तक छोड़ने भी गए… फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि मैक्रों ने पीएम मोदी को कुछ यूं क‍िया विदा

‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो जनता को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने और अपने विचार साझा करने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा. लोग अपने सवाल और सुझाव भेज सकेंगे, जिससे यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक चर्चा के लिए एक खुला मंच बन जाएगा. ‘बेरोजगार नेताजी’ चैनल पर पहला वीडियो गुरुवार को लाइव होगा, जो इस नई यात्रा की शुरुआत होगी.

homenation

‘बेरोजगार नेताजी’ AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here