Home अजब गजब बस 8 घंटे की पढ़ाई, नहीं थी ऐसे रिजल्ट की उम्मीद… हजारीबाग...

बस 8 घंटे की पढ़ाई, नहीं थी ऐसे रिजल्ट की उम्मीद… हजारीबाग की साक्षी ने JEE Mains में किया 5वे रैंक पर कब्जा!

33
0

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

JEE Main 2025 Result: हजारीबाग की साक्षी सगुण ने जेईई मेन में 99.93 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड की लड़कियों में टॉप किया है. साक्षी ने अपनी तैयारी 10वीं कक्षा से शुरू की थी और रोज 8 घंटे पढ़ाई की. उनका सपना इलेक्…और पढ़ें

X

साक्षी

साक्षी शगुन 

हाइलाइट्स

  • साक्षी सगुण ने JEE में 5वीं रैंक हासिल की.
  • साक्षी ने 99.93 परसेंटाइल स्कोर किया.
  • साक्षी का सपना इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने का है.

हजारीबाग. जेईई मेन परिणाम मंगलवार देर शाम घोषित किया गया है. इस बार हजारीबाग के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक की जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के दो अभ्यर्थी टॉप 10 में शामिल हैं. इनमें यश कुमार ने 3rd रैंक हासिल की है, वहीं साक्षी सगुण ने 5वीं रैंक प्राप्त की है. साक्षी झारखंड की लड़कियों में टॉपर रही हैं और उन्होंने 99.93 परसेंटाइल स्कोर किया है.

साक्षी हजारीबाग के कनहरी की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि वह 5वीं रैंक पर आएंगी. साक्षी ने कक्षा आठवीं के बाद से ही इंजीनियर बनने का सपना देखा था, और वह विशेष रूप से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में रुचि रखती थीं. उन्होंने अपनी तैयारी कक्षा दसवीं से ही शुरू कर दी थी और कक्षा 10वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

ऐसे हासिल की सफलता
साक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल हजारीबाग से की थी, इसके बाद उन्होंने नेशनल पब्लिक स्कूल हजारीबाग में नामांकन करवाया. वहीं से वह इंजीनियरिंग के लिए तैयारी कर रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने एलियंट एकेडमी हजारीबाग से कोचिंग भी की. साक्षी ने बताया कि वह रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करती थीं, जिससे उन्हें एग्जाम में आसानी हुई.

साक्षी का सपना है कि वह आगे चलकर एक बेहतर इंजीनियर बनें. उनके घरवाले भी उनके परिणाम से काफी खुश हैं. साक्षी के पिता कौशल सिंह एक व्यवसाई हैं, और उनकी मां प्रीति सिंह गृहिणी हैं.

homebusiness

बस 8 घंटे की पढ़ाई, नहीं थी उम्मीद… अब JEE Mains में किया 5वे रैंक पर कब्जा!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here