Home मध्यप्रदेश Workers protest at KJS Cement Plant in Maihar | मैहर के केजेएस...

Workers protest at KJS Cement Plant in Maihar | मैहर के केजेएस सीमेंट प्लांट में श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन: दो साल से रुका इंक्रीमेंट, सैकड़ों मजदूर अनशन पर बैठे; पुलिस बल तैनात – Maihar News

41
0

[ad_1]

मैहर में केजेएस सीमेंट प्लांट के श्रमिकों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से 100 से ज्यादा श्रमिक फैक्ट्री गेट पर इकट्ठा हुए और काम बंद कर अनशन पर बैठ गए।

.

दो सालों से कर्मचारियों का नहीं हुआ इंक्रीमेंट

श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन पिछले दो सालों से उनका वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) रोके हुए है। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी मांगों को लेकर बात करने जाते हैं, तो प्रबंधन की ओर से धमकी दी जाती है। आज की स्थिति तब बिगड़ी जब कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के फैक्ट्री का गेट बंद कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस प्रशासन श्रमिकों और प्रबंधन के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रही है।

थाना प्रभारी श्रमिकों को समझाने में जुटे हैं, लेकिन श्रमिक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और तब तक अनशन जारी रखने की बात कह रहे हैं, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here