Fight between two groups of students in Gwalior, VIDEO | ग्वालियर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, VIDEO: कोचिंग के बाहर एक दूसरे को लात-घूंसे से पीटा, छात्रों की तलाश में जुटी पुलिस – Gwalior News

एक दूसरे से मारपीट करते हुए छात्र।
ग्वालियर में छात्रों के दो गुटों में हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दोनों ही गुटों के छात्र एक दूसरे को लात-घूंसे और थप्पड़ से बीच सड़क पर मारपीट करते दिख रहे हैं। जिस जगह युवकों में मारपीट हो रही थी वहीं छत पर मौजूद ए
.
मारपीट का वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में भी आया है। पुलिस का कहना है कि थाने पर कोई भी शिकायत करने नहीं आया है। यदि कोई शिकायत लेकर आता है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर मारपीट कर रहे छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर मंगलवार को सामने आया वीडियो ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटोपार्क शिव कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां कोचिंग के आधा दर्जन से ज्यादा छात्र एक दूसरे को बीच सड़क पर लात-घूंसे और थप्पड़ से मार रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले कोचिंग के छात्रों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते इन छात्रों के गुटों ने सड़क पर ही एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया था। मारपीट और हंगामे को देख कर वहीं एक घर की छत पर खड़े एक अन्य युवक ने मारपीट का यह वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो मंगलवार को सामने आया है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा कहना है कि-
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में कोचिंग के कुछ छात्रों के बीच हुई मारपीट के वीडियो सामने आए हैं। इस संबंध में अभी थाने पर कोई शिकायत नहीं आई है। इस मामले में थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि इन छात्र को आईडेंटिफाई कर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Source link