Home मध्यप्रदेश 2 stolen Scorpio cars recovered in Sehore | सीहोर में चोरी हुई...

2 stolen Scorpio cars recovered in Sehore | सीहोर में चोरी हुई 2 स्कार्पियो कार बरामद: राजस्थान के जालौर से मिली 36 लाख की गाड़ियां; आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार – Sehore News

40
0

[ad_1]

फरार आरोपी के घर से दो स्कॉर्पियो बरामद।

सीहोर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चोरी की दो स्कॉर्पियो कार राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर से बरामद किया। इनकी कीमत लगभग 36 लाख रुपए बताई जा रही है।

.

पुलिस के अनुसार, मोरसिंह जायसवाल और रणधीर मीना ने 9-10 जनवरी की रात अपनी स्कॉर्पियो कारों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक कार (MP 37 ZE 5555) मोतीबाबा मंदिर के पास से और दूसरी कार (RJ 17UA 6535) सैकड़ाखेड़ी रोड स्थित बजाज शोरूम के सामने से चोरी हुई थी।

फरार आरोपी के घर से दो स्कॉर्पियो बरामद पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला और नगर निरीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी रविन्द्र यादव की टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच में मुख्य आरोपी अशोक कुमार विश्नोई का पता चला, जिसके घर सांचोर में छापेमारी की गई। हालांकि, रात में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया, लेकिन उसके घर के पास से दोनों कारें बरामद कर ली गईं।

पुलिस ने दोनों सफेद रंग की स्कॉर्पियो क्लासिक एस11 मॉडल को अपने कब्जे में ले लिया है। मुख्य आरोपी अशोक कुमार विश्नोई (पिता गोरधन विश्नोई) और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here