Home मध्यप्रदेश Bhatera Overbridge: 204 buildings on the way will be evaluated | भटेरा...

Bhatera Overbridge: 204 buildings on the way will be evaluated | भटेरा ओवरब्रिज : रास्ते के 204 भवनों का होगा मूल्यांकन: मालिकों के फोटो के साथ पूरी होगी प्रक्रिया; ताकि मुआवजा देते समय विवाद ना हो – Balaghat (Madhya Pradesh) News

36
0

[ad_1]

बालाघाट में 78 करोड़ की लागत से बनने वाले भटेरा ओवरब्रिज के लिए प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 1313.24 मीटर लंबे और 8.4 मीटर चौड़े प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण में आने वाले 204 भवनों और दुकानों का मूल्यांकन जल्द शुरू होगा।

.

प्रशासन ने इस काम के लिए ई-पीडब्ल्यूडी और एमपी आरडीसी को पत्र भेज दिया है। मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हर भवन और दुकान के मूल्यांकन के समय उसके मालिक को मौके पर बुलाकर फोटो खींची जाएगी, जिससे भविष्य में मुआवजे को लेकर किसी तरह का विवाद न हो।

एसडीएम गोपाल सोनी के अनुसार, पूरी प्रक्रिया के लिए 3-4 माह का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान मूल्यांकन, अधिसूचना प्रकाशन, दावे-आपत्ति और मुआवजा वितरण का कार्य पूरा किया जाएगा। प्रशासन की कोशिश है कि समय पर काम पूरा हो, क्योंकि देरी से निर्माण लागत बढ़ने का खतरा है।

यह ओवरब्रिज रानी अवंतीबाई चौक से भटेरा सेंट मेरी स्कूल तक बनेगा, जिसमें से 38 करोड़ रुपए केवल भूमि अधिग्रहण पर खर्च होंगे। प्रशासन ने पहले ही भूमि का सर्वे और चिह्नांकन का काम पूरा कर लिया है।

हालांकि गर्रा और सरेखा रेलवे ओवब्रिज की चौड़ाई से यह कम चौड़ा होगा, जिसकी वजह बड़े रूप में स्वामित्व की भूमि का होना है, जिसके भू-अर्जन में लगने वाली राशि के कारण इसकी चौड़ाई को कम किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here