Home मध्यप्रदेश Mass marriage of 251 girls in Bageshwar Dham | बागेश्वर धाम में...

Mass marriage of 251 girls in Bageshwar Dham | बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह: 108 आदिवासी समाज और 143 सभी समाज की बेटियों शामिल होगी; 24 फरवरी को खली पहुचेंगे – Chhatarpur (MP) News

33
0

[ad_1]

बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल कन्या विवाह महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में 251 बेटियों का विवाह कराया जाएगा। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन बेटियों की सूची मीडिया के समक्ष जारी की।

.

चयनित कन्याओं में 108 आदिवासी समाज से हैं, जबकि 143 बेटियां अन्य समाजों से चुनी गई हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इन बेटियों को धर्मपीठ, राजपीठ सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग सुखी जीवन का आशीर्वाद देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों में आने वाला दान हिंदू बेटियों के घर बसाने में उपयोग किया जाना चाहिए और भारत सरकार से मंदिरों को अधिग्रहण से मुक्त करने की मांग की।

हजारों आवेदनों में से 251 कन्याएं चयनित

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 1000 से अधिक आवेदन आए थे, जिनमें से 251 बेटियों को विवाह के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि 60 लोगों की टीम ने एक महीने तक सर्वे करके यह सूची तैयार की है। टीम ने ग्रामीण, पड़ोसियों, जनप्रतिनिधियों आदि से पूछताछ के बाद मानदंडों के आधार पर 251 बेटियों का चयन किया। इनमें अनाथ, मातृ-पितृहीन और दिव्यांग बेटियां भी शामिल हैं।

नौ राज्यों की कन्याएं शामिल होगी

इन 251 कन्याओं में नौ राज्यों की बेटियां शामिल हैं। सबसे ज्यादा 209 कन्याएं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से भी कन्याएं चुनी गई हैं।

दिव्यांग, अनाथ और गरीब कन्याएं भी शामिल

चयनित कन्याओं में 4 दिव्यांग, 54 अनाथ, 94 पितृहीन और 12 मातृहीन हैं। इसके अलावा 87 अत्यंत गरीब परिवार की बेटियों को भी चुना गया है। कई बेटियां ऐसी हैं जिनके माता-पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या कुछ करने में सक्षम नहीं हैं। एक बेटी के पिता कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी इच्छा है कि वह अपनी बेटी को बागेश्वर धाम से खुशी-खुशी विदा करें।

24 को ग्रेट खली भी पहुचेंगे

ग्रेट खली ने बागेश्वर धाम आकर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया और कन्या विवाह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने घोषणा की कि सामूहिक विवाह महोत्सव के दौरान 24 फरवरी को जबरदस्त फाइट होगी। उन्होंने कहा कि खेलों में रुचि रखने वालों को इस कार्यक्रम से प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here