Sarpanch sold his post on a stamp of Rs 500 | सरपंच ने 500 रुपए के स्टांप पर बेची सरपंची: नीमच में दाता ग्राम पंचायत की सरपंच को सीईओ ने किया बर्खास्त – Neemuch News

नीमच जिले में दाता ग्राम पंचायत की सरपंच कैलाशी बाई कछावा को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अमन वैष्णव ने पद से बर्खास्त कर दिया है। सरपंच ने अपनी सरपंची 500 रुपए के स्टांप पेपर पर एक ठेकेदार को सौंपी थी।
.
मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक अनुबंध पत्र सामने आया। इस दस्तावेज में कैलाशी बाई ने सुरेश नामक व्यक्ति को पंचायत के सभी अधिकार सौंप दिए थे। एग्रीमेंट में यह भी लिखा था कि सरपंच, सुरेश के लाए गए किसी भी काम पर बिना किसी आपत्ति के हस्ताक्षर करेंगी। इस अनुबंध पत्र पर दो गवाह भी शामिल थे।
जांच के दौरान, जब गवाहों से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस अनुबंध की जानकारी से इनकार कर दिया। स्वयं सरपंच ने भी एग्रीमेंट को फर्जी बताते हुए इससे किसी भी तरह का संबंध होने से मना कर दिया। हालांकि, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि स्टांप पेपर कैलाशी बाई के आधार कार्ड का उपयोग करके खरीदा गया था।
जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने की कार्रवाई
सभी सबूतों और दस्तावेजों की गहन जांच के बाद, जिला पंचायत सीईओ ने धारा 40 के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को सरपंच को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश जारी किया।

Source link