[ad_1]
Last Updated:
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप, भगोड़ा आरोपी फरार। पुलिस FIR दर्ज कर पूछताछ की तैयारी में।
ओखला से AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं.
हाइलाइट्स
- अमानतुल्लाह खान पर पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप.
- पूछताछ करने पहुंची पुलिस, घर पर नहीं मिले AAP विधायक.
- पुलिस ने FIR दर्ज कर पूछताछ की तैयारी की.
नई दिल्ली. ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम आज जामिया इलाके में एक भगोड़े को पकड़ने के लिए रेड करने गई थी. पुलिस ने इस दौरान शाहबाज खान नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया था, जिस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.
हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा डाल दी. इनमें कुछ लोग अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए जा रहे हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके चलते आरोपी शाहबाज खान फरार हो गया.
निर्दोष या अपराधी?
इस घटना के बाद मौके पर तुरंत PCR कॉल की गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपी भगोड़ा अपराधी था, जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि वह निर्दोष है.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान भी मौके पर मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में ही पुलिस की कार्रवाई में रुकावट डाली गई, जिससे आरोपी फरार हो गया.
AAP विधायक से होगी पूछताछ
फिलहाल, पुलिस अमानतुल्लाह खान को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है और उनसे इस मामले में पूछताछ करना चाहती है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक विधायक अपने घर पर मौजूद नहीं थे.
दिल्ली पुलिस की टीम उनके घर पहुंची थी, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला. इस बीच, क्राइम ब्रांच की टीम जामिया थाने में मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 19:07 IST
[ad_2]
Source link

