Home मध्यप्रदेश Agar Malwa police’s campaign to save people from cyber crime | साइबर...

Agar Malwa police’s campaign to save people from cyber crime | साइबर क्राइम से बचाने आगर मालवा पुलिस का अभियान: ‘सेफ क्लिक’ कैंपेन में स्कूली छात्राओं-ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी – Agar Malwa News

35
0

[ad_1]

आगर मालवा पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए एक जागरूकता अभियान ‘सेफ क्लिक’ की शुरुआत की है। जो 1 से 11 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस अभियान में जिले के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है।

.

सीनियर बालिका उत्कृष्ट छात्रावास और सीनियर बालिका छात्रावास में रविवार करीब 100 छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से न केवल साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए, बल्कि साइबर हेल्पलाइन-1930 के बारे में भी जागरूक किया।

साइबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस की सेफ क्लिक अभियान।

साइबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस की सेफ क्लिक अभियान।

अभियान को व्यापक स्तर तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने आगर के हाट बाजार, कानड़ के पुराने बस स्टैंड, पीपलोन कलां के जमातखाना और नलखेड़ा के सरदार पटेल चौराहे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी, फिशिंग, सोशल मीडिया अपराध और डिजिटल अरेस्ट जैसे अहम विषयों पर ट्रेनिंग किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here