Home देश/विदेश बुजुर्ग भिखारिन के घर से मिला ऐसा खजाना देखकर लोगों के उड़...

बुजुर्ग भिखारिन के घर से मिला ऐसा खजाना देखकर लोगों के उड़ गए होश

48
0

[ad_1]

Last Updated:

भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक बुजुर्ग महिला की पूरे मुर्शिदाबाद में खूब चर्चा है. इस भिखारिन की मौत के बाद जब लोग उसके घर पहुंचे तो अंदर कमरे में उन्हें ऐसा इतने रुपये मिले, जिसे देखकर सब हैरान रह गए.

भिखारिन के घर पहुंचे लोग, अंधेरे कमरे में मिली नोटों की गड्डियां, सबके उड़े होश

भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक बुजुर्ग महिला की पूरे मुर्शिदाबाद में खूब चर्चा है.

भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक बुजुर्ग महिला की पूरे मुर्शिदाबाद में खूब चर्चा है. इस भिखारिन का नाम असेनूर बेवा है, जिनकी अचानक ही मौत हो गई. उनकी मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग जब उनके घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए हैं. घुप अंधेरे कमरे में असेनूर ने अपनी जिंदगीभर का खजाना छुपा रखा था.

इस घटना ने मुर्शिदाबाद स्थित भगवांगोला के बेलियाचकपाड़ा इलाके में सनसनी फैला दी. लोगों को वहां कमरे में बुजुर्ग भिखारिन की लाश के पास ही भारी मात्रा नकद रखी दिखी. बाद में जब उन्होंने पैसे गिने, तो पाया कि घर में 24,800 रुपये छोटे सिक्कों और नोटों में थे, जबकि 500, 200 और 100 के नोटों में कुल 2,23,414 रुपये मौजूद थे. लोगों को उसके घर से कुल 2 लाख 23 हजार 414 रुपये बरामद हुए.

जानकारी के मुताबिक, असेनूर बेवा के चार बच्चे थे, लेकिन उनमें से कोई भी उनकी देखभाल नहीं करता था और न ही उनके साथ रहता था. बुजुर्ग महिला भीख मांगकर अपना जीवनयापन करती थी. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद रविवार सुबह जब उनके बच्चे घर पहुंचे और घर की तलाशी ली, तो नकदी बरामद हुई.

इतनी बड़ी रकम देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के लिए यह किसी रहस्य से कम नहीं था कि भीख मांगने वाली इस बुजुर्ग महिला के पास इतनी बड़ी रकम कैसे आई. फिलहाल, इस घटना की चर्चा पूरे गांव में हो रही है.

homenation

भिखारिन के घर पहुंचे लोग, अंधेरे कमरे में मिली नोटों की गड्डियां, सबके उड़े होश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here