[ad_1]

कटनी पुलिस ने रविवार को प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की (15) को भी बरामद कर लिया है। घटना 2 जनवरी 2025 की है। पीड़िता के परिजनों ने थाने में नाबालिग के गुमशुदगी की रिप
.
दरअसल, एक महीने पहले अपने घर से एक किशोरी लापता हो गई थी। पिता जब बाजार से घर वापस लौटा, तो उसे घर पर बेटी नहीं दिखी। जिसके बाद वह थाने पहुंचकर किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बाद में पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी शिवम वंशकार (23) निवासी बंगला लाइन माधवनगर ने नाबालिग से पहले दोस्ती की, फिर उसे प्रेम जाल में फंसाकर मुंबई ले गया।
वहां उसने किशोरी के साथ कई बार रेप किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मुंबई ने छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही उसके पास से आरोपी को भी पकड़ा। इसके बाद न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link



