Home देश/विदेश Fact Check: महाकुंभ में इतनी भीड़, गली में ठसाठस भरे लोग? वायरल...

Fact Check: महाकुंभ में इतनी भीड़, गली में ठसाठस भरे लोग? वायरल वीडियो पर बिल्कुल भरोसा मत करना

38
0

[ad_1]

Last Updated:

Fact Check News: पिछले दिनों एक वीडियो खूब वायरल हुआ. दावा किया गया कि महाकुंभ 2025 के दौरान इतनी भीड़ जुटी कि प्रयागराज की गलियों तक में पैर रखने की जगह नहीं बची. आइए आपको बताते हैं कि उस वीडियो का सच क्या है.

Fact Check: महाकुंभ में इतनी भीड़, गली में ठसाठस भरे लोग? वीडियो का सच जानिए

यह भीड़ महाकुंभ मेला 2025 की नहीं है.

दावा: महाकुंभ मेला 2025 के दौरान प्रयागराज में इतनी भीड़ थी कि गलियों तक में पांव रखने की जगह नहीं थी. एक संकरी गली में फंसे सैकड़ों लोगों का वीडियो शेयर किया जा रहा है.

सच्चाई: दावा फर्जी है और यह वीडियो महाकुंभ 2025 का नहीं है. यह वीडियो असल में बरसाना के राधा रानी मंदिर का है, जहां साल के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जमा हुए थे.

Fact check

महाकुंभ का बताया जा रहा वीडियो बरसाना का है.

एक वायरल वीडियो जिसके साथ कई पोस्ट्स में दावा किया गया है कि महाकुंभ 2025 में इतनी भीड़ जुटी कि प्रयागराज की सड़कें और गलियां भी पब्लिक से पट गईं. 3 फरवरी को X (पहले ट्विटर) पर शेयर वीडियो में सैकड़ों लोग एक गली में फंसे दिखते हैं. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर्स ने दावा किया कि यह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था की पोल खोलता है.

PTI की डेस्क ने InVid टूल सर्च से वीडियो को गुजारा और कई अहम फ्रेम निकाले. फिर इन फ्रेम्स को गूगल लेंस से स्कैन कराया गया. तब सामने आया कि कई यूजर्स ने यह वीडियो ऐसे ही दावे के साथ शेयर कर रखा है. ऐसे कई पोस्ट के आर्काइव वर्जन आप यहां और यहां देख सकते हैं.

फैक्ट चेक

थोड़ी और खोजबीन करने पर ‘Vrindavan Devotee: Journey to Divine Bliss’ नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला. 2 जनवरी को अपलोड वीडियो वही है जो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. महाकुंभ 13 जनवरी को ‘अमृत स्नान’ के साथ शुरू हुआ था. यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि वीडियो बरसाना के राधा रानी मंदिर का है. मूल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

जांच को पुख्ता करने के लिए, गूगल पर कीवर्ड सर्च करके देखा गया तो एक इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक सामने आया. इस यूजर से यही वायरल वीडियो 01 जनवरी 2025 को पोस्ट किया गया था. साथ में कैप्शन दिया गया था, ‘देखिए, बरसाना में 1 जनवरी को क्या हो रहा है? लोग इतनी भीड़ में क्यों आते हैं?’ उस इंस्टा पोस्ट का लिंक यहां है और नीचे आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं.

Fact check

महाकुंभ का बताया जा रहा वीडियो बरसाना का है.

डेस्क को इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी लोकेशन का एक वीडियो मिला, मगर दूसरे एंगल से. उस वीडियो और कैप्शन से पुष्टि हुई कि वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना कस्बे का है. दूसरे वीडियो वाले पोस्ट का लिंक यहां रहा.

आखिर, में हमने निष्‍कर्ष निकाला कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले के नाम पर बरसाना का एक वीडियो गलत तरीके से साझा किया गया था.

homenation

Fact Check: महाकुंभ में इतनी भीड़, गली में ठसाठस भरे लोग? वीडियो का सच जानिए



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here