“_id”:”67a82ee4b0a75a729f001308″,”slug”:”mp-news-eighth-class-student-reached-the-school-with-a-gun-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: स्कूल में कट्टा लेकर आया आठवीं का छात्र, कुछ दिन पहले ही एक स्टूडेंट ने कर दी थी प्रिसिंपल की हत्या”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
आठवीं कक्षा का छात्र स्कूल में लाया बंदूक – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छतरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र द्वारा स्कूल बैग में अवैध देशी कट्टा लाने का मामला सामने आया है। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया, छात्रों में अफरातफरी फैल गई, और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने सतर्कता बरती और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र से एक कट्टा बरामद किया, जबकि एक अन्य कट्टा अन्य स्थान से जब्त किया गया। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना छतरपुर जिला मुख्यालय के पीएम श्री शासकीय उच्चतर विद्यालय क्रमांक 2 की है।
धमोरा कांड के बाद बढ़ी सतर्कता
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले छतरपुर जिले के धमोरा स्कूल में एक छात्र ने अपने ही प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना के बाद से ही स्कूल प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा था। इस नई घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्कूलों में बढ़ते अपराध की प्रवृत्ति को उजागर किया है।
कैसे हुआ खुलासा?
स्कूल प्रशासन ने बताया कि छात्र के व्यवहार में असामान्यता देखकर संदेह हुआ। शिक्षकों ने जब उसकी तलाशी ली, तो बैग में कट्टा मिला। इस पर प्रिंसिपल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र से पूछताछ की और दूसरे कट्टे की भी बरामदगी की।
छात्र से पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है कि उसने कट्टा कहां से हासिल किया और उसका उद्देश्य क्या था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं छात्र किसी बड़े अपराध की योजना तो नहीं बना रहा था।
बढ़ते अपराध और सुरक्षा पर सवाल
पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में पूरी सतर्कता बरती जाएगी और स्कूलों की सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाए जाएंगे। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं स्कूलों में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा कर रही हैं। अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को बच्चों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।