“_id”:”67a7910462ad85d3f50a4be9″,”slug”:”the-husband-gambled-and-bet-his-wife-and-tortured-her-after-losing-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP Crime: जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, हारने के बाद दी प्रताड़ना…डरा देगी छतरपुर की ये घटना; जानें सबकुछ”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने जुए के दौरान अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया और हार गया। जब वह घर लौटा तो उसने पत्नी से कहा कि अगर वह उसके साथ रहना चाहती है तो उसे पैसे देने होंगे। जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसके साथ बर्बरता की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे नग्न कर बेरहमी से पीटा और उसके गुप्तांगों में करेंट लगाया। घटना के बाद पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन जब उसे न्याय नहीं मिला, तो वह अपने माता-पिता और बहन के साथ एसपी कार्यालय पहुंची।
Trending Videos
घटना का पूरा विवरण
मामला छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के बौकना गांव का है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति जुए की लत का शिकार है और आए दिन घर का सामान जुए में हार जाता है, लेकिन इस बार उसने हद पार कर दी और अपनी ही पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया। घर लौटकर आरोपी पति ने पीड़िता से कहा कि अगर उसे उसके साथ रहना है, तो पैसे देने होंगे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो पति ने उसके साथ जानवरों की तरह मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि पैसे न देने पर न सिर्फ उसके पति, बल्कि ससुर और अन्य ससुराल वालों ने भी उसे रातभर पीटा। उसे इतनी बुरी तरह प्रताड़ित किया गया कि जब वह एसपी कार्यालय पहुंची, तो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी।
पुलिस की कार्रवाई
छतरपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। पति समेत दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, पीड़िता ने साफ किया कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह उसकी जिंदगी के साथ किसी भी हद तक जा सकता है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति उसे गांववालों से उधार पैसे लेने के लिए मजबूर करता था और बदले में उसे अजनबियों से बातचीत करने के लिए कहता था।
मारपीट का वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पति हाथ में डंडा लिए अपनी पत्नी को दौड़ाते हुए और फिर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है।