Home मध्यप्रदेश Illegal liquor worth 35 thousand seized in Sheopur | श्योपुर में 35...

Illegal liquor worth 35 thousand seized in Sheopur | श्योपुर में 35 हजार की अवैध शराब जब्त: दो आरोपी गिरफ्तार; ढोढर से मुरैना ले जा रहे थे 13 पेटी – Sheopur News

34
0

[ad_1]

वीरपुर पुलिस ने शनिवार को कूनो सायफन पुल के पास से 13 पेटी देसी मसाला शराब से भरा एक ऑटो जब्त किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

.

मुखबिर की सूचना पर वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मालवीय ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमल रावत और दीपक राठौर के रूप में हुई है, जो मुरैना जिले के बोहरे का पुरा कैमरा थाना टेंटरा के निवासी हैं।

जब्त की गई शराब की कीमत करीब 35 हजार रुपए आंकी गई है, जबकि जब्त किए गए ऑटो की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। आरोपी इस अवैध शराब को ढोढर क्षेत्र से मुरैना ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here