Home देश/विदेश ट्रंप सरकार ने भारत को सौंपी लंबी-चौड़ी लिस्‍ट, 295 भारतीयों के नाम...

ट्रंप सरकार ने भारत को सौंपी लंबी-चौड़ी लिस्‍ट, 295 भारतीयों के नाम शामिल, जल्‍द‍ किया जाएगा डिपोर्ट – trump government prepare 295 indian list deport soon process in progress latest news

40
0

[ad_1]

Last Updated:

America Deportation Drive: डोनाल्‍ड ट्रंप ने सत्‍ता संभालने के साथ ही अवैध प्रवासियों को देश से डिपोर्ट करने की मुहिम शुरू कर दी. इसके तहत पिछले दिनों 104 ऐसे भारतीयों को इंडिया वापस भेजा गया था. अब अमेरिका की …और पढ़ें

अमेरिका से डिपोर्ट किए जाएंगे 295 भारतीय, ट्रंप सरकार ने सौंपी लंबी लिस्ट

ट्रंप सरकार ने भारत को 295 लोगों की लिस्‍ट सौंपी है, जिन्‍हें डिपोर्ट किया जाना है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने भारत को 295 लोगों की नई लिस्‍ट सौंपी है
  • वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद किया जाएगा डिपोर्ट
  • 104 भारतीयों को पहले ही स्‍पेशल एयरक्राफ्ट से भेजा गया

नई दिल्‍ली. डोनाल्‍ड ट्रंप ने जब से अमेरिका की सत्‍ता संभाली है, अपनी नीतियों को तत्‍काल लागू करना शुरू कर दिया है. इनमें अवैध प्रवासियों को देश से बहार निकालना भी एक है. कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने 104 भारतीयों को वापस भारत भेजा था. इनके पास USA में रहने के लिए वैध दस्‍तावेज नहीं थे. अब एक बार फिर से ट्रंप सरकार ने भारत को ऐसे लोगों की लंबी-चौड़ी लिस्‍ट सौंपी है. इसमें 295 भारतीयों के नाम हैं, जिनके पास कथि‍त तौर पर अमेरिका में रहने के लिए वैलिड डॉक्‍यूमेंट नहीं हैं. अमेरिकी अथॉरिटी का आरोप है कि ये लोग अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे. फिलहाल इनलोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. प्रोसेस शुरू होने के बाद उन्‍हें भारत डिपोर्ट किया जाएगा.

बता दें कि अमेरिका ने कुछ दिनों पहले ही अवैध तरीके से वहां रह रहे 104 भारतीयों को वापस भेजा था. इंडियंस को लेकर अमेरिकी सेना का विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया था. अब एक बार फिर से अमेरिका की तरफ से डिपोर्ट किए जाने वाले भारतीयों की लिस्‍ट सौंपी गई है. इस बार इसमें 295 भारतीयों के नाम शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. प्रोसेस पूरा होने के बाद उन्‍हें इंडिया के लिए भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि ये 295 भारतीय वैसे 487 लोगों में शामिल हैं, जिनके बारे में अमेरिका को लगता है कि वे भारतीय हैं और बिना वैलिड डॉक्‍यूमेंट के वहां रह रहे हैं.

अमृतसर में लैंड किया था अमेरिकी सेना का विमान
इससे पहले अमेरिका ने 104 ऐसे भारतीयों को इंडिया डिपोर्ट किया था, जो बिना वैध दस्‍तावेज के वहां रह रहे थे. अमेरिका का मानना है कि इन लोगों ने कानूनी तरीकों का पालन न करते हुए देश में दाखिल हुए थे और यहां आकर रहने लगे थे. ट्रंप सरकार ने अवैध तरीके से देश में दाखिल हुए लोगों को वापस उनके देश भेजने की नीति पर अमल करना शुरू कर दिया. हालांकि, अमेरिका ने जिस तरह से भारतीयों को वापस भेजा है, उसको लेकर काफी आलोचनाएं हुई हैं. भारतीयों को हथकड़ी में जकड़ कर भारत भेजा गया था. सभी 104 भारतीयों को आर्मी के स्‍पेशल एयरक्राफ्ट से अमृतसर भेजा गया था.

क्‍या बोले फॉरेन सेक्रेटरी?
फॉरेन सेक्रेटरी विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा पर विस्‍तृत जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, ‘फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे. यह यात्रा फ्रांस द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर हो रही है. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस AI एक्शन शिखर सम्मेलन की को-चेयरमैनशिप करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे. वह उसी शाम राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा सरकार के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे. रात्रिभोज में टेक डोमेन से बड़ी संख्या में CEO और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य विशिष्ट लोगों के भी शामिल होने की संभावना है. अगले दिन 11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. यह हाल के दिनों में आयोजित होने वाला तीसरा ऐसा हाई-लेवल शिखर सम्मेलन है. इनमें से पहला साल 2023 में यूके और दूसरा साल 2024 में कोरिया में और अब यह फ्रांस में है.’

homenation

अमेरिका से डिपोर्ट किए जाएंगे 295 भारतीय, ट्रंप सरकार ने सौंपी लंबी लिस्ट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here