[ad_1]

विदिशा में शुक्रवार सड़क हादसे में एक अज्ञात की मौत हो गई।
विदिशा में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। घटना बरईपुरा कृषि उपज मंडी के गेट के पास हुआ। ट्रैक्टर-ट्राली के पहिए से कुचलकर शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।
.
हादसे के समय पारसी गुजर का किसान पुरन अपनी उपज बेचने मंडी जा रहा था। मंडी के गेट में प्रवेश करते समय उसने पहले राहगीर को ट्रैक्टर से बचाया, लेकिन राहगीर ट्राली की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर निकलने के बाद ट्राली का पहिया युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और वाहन को थाने ले गई। मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।
[ad_2]
Source link



