Home मध्यप्रदेश Notification soon as 9th Tiger Reserve of Madhya Pradesh | मप्र के...

Notification soon as 9th Tiger Reserve of Madhya Pradesh | मप्र के 9वें टाइगर रिजर्व के रूप में नोटिफिकेशन जल्द: माधव नेशनल पार्क में एक नर, एक मादा टाइगर छोड़े जाएंगे – Bhopal News

41
0

[ad_1]

10 मार्च को हो सकता है लोकार्पण, यह देश का 58वां टाइगर रिजर्व होगा

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को जल्द ही टाइगर रिजर्व के रूप में नोटिफाई किया जाएगा। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। यह देश का 58वां और मप्र के 9वां टाइगर रिजर्व होगा। सीएम ने अपने बयान में यह भी कहा कि चंबल अंचल जल्द ही वन्यजीवों से समृद्ध होते हुए नजर आएगा। यहां देशी-विदेशी पर्यटक टाइगर और चीते दोनों को जंगल में विचरण करते देख सकेंगे।

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक 28 फरवरी के बाद कभी भी माधव को टाइगर रिजर्व बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इसके बाद 10 मार्च को इसका लोकार्पण किया जा सकता है, इसी दिन यहां एक नर और एक मादा टाइगर को भी कान्हां और बांधवगढ़ से लाकर छोड़ जाएगा।

3 वयस्क, 2 शावक समेत हैं 5 टाइगर

गौरतलब है कि माधव नेशनल पार्क में वर्तमान में 3 वयस्क और 2 शावकों समेत कुल 5 टाइगर हैं। तीन वयस्क टाइगर वर्ष 2023 में 10 मार्च के दिन ही छोड़े गए थे। अगले माह 10 मार्च को दो और टाइगर आने के बाद यहां कुल टाइगर की संख्या 7 हो जाएगी। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने 3 फरवरी को सवाल उठाया था कि माधव टाइगर रिजर्व के गठन की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दो माह से इसका प्रस्ताव क्यों होल्ड है? मुख्यमंत्री का बयान इसी सवाल के बाद सामने आया है।

माधव नेशनल पार्क और शिवपुरी शहर के बीच 13.5 किलोमीटर लंबी और 12 फीट ऊंची एक सुरक्षा दीवार बनाने का काम पिछले एक साल से चल रहा है। राज्य सरकार ने इस दीवार का काम 28 फरवरी तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश वन विभाग को दिए हैं। इस दीवार का निर्माण नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएमडीसी) द्वारा वन विभाग को उपलब्ध कराए 13.32 करोड़ रुपए के सीएसआर फंड से कराया जा रहा है। सीएसआर फंड से माधव पार्क को दो सफारी वाहन भी दिए गए हैं। पिछले माह 10 जनवरी को यहां एक नई टाइगर सफारी शुरू कर दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here